1. आम बजट 2020-21 के तहत कितनी वार्षिक आय तक इनकम टैक्स माफ़ कर दिया गया है?
a. 3 लाख रुपये
b. 3.5 लाख रुपये
c. 4 लाख रुपये
d. 5 लाख रुपय (√)
2. लोकसभा में 1 फरवरी 2020 को पेश किये गये बजट के तहत लद्दाख में विकास कार्यों हेतु कितना बजट आवंटित किये जाने की घोषणा की गई है?
a. 1236 करोड़ रुपये
b. 4121 करोड़ रुपये
c. 5958 करोड़ रुपये (√)
d. 6000 करोड़ रुपये
3. बजट 2020 में भारत में मौजूद कितने पौराणिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किये जाने की बात कही गई है?
a. पांच (√)
b. चार
c. तीन
d. दो
4. बजट 2020 में महिला-बाल विकास क्षेत्र में पोषण के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
a. 35,600 करोड़ रुपये (√)
b. 21,000 करोड़ रुपये
c. 18,000 करोड़ रुपये
d. 16,000 करोड़ रुपये
5. केंद्र सरकार द्वारा बजट 2020 में क्वांटम टेक्नोलॉजी के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?
a. 2300 करोड़ रुपये
b. 4400 करोड़ रुपये
c. 8000 करोड़ रुपये (√)
d. 9000 करोड़ रुपये
6. वित्त मंत्री के बजट भाषण के अनुसार किस वर्ष तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की घोषणा की गई है?
a. 2022
b. 2023
c. 2024
d. 2025 (√)
7. बजट 2020 में शिक्षा क्षेत्र के लिए कितने रुपये की राशि आवंटित की गई है?
a. 64,654 करोड़ रुपये
b. 99,300 करोड़ रुपये (√)
c. 75,300 करोड़ रुपये
d. 21,900 करोड़ रुपये
8. बजट 2020 के भाषण में वित्त मंत्री द्वारा किसानों को अपनी फसल जल्द से जल्द बाज़ार में पहुंचाने के लिए किस नाम से नई योजना आरंभ किये जाने की घोषणा की गई है?
a. कृषि उड़ान योजना (√)
b. त्वरित फसल योजना
c. क्विक मार्केट स्कीम
d. क्रॉप टू मार्केट स्कीम
9. बजट 2020 के अनुसार कितने लंबे ट्रेन रूट को इलेक्ट्रॉनिक बनाए जाने की घोषणा की गई है?
a. 19,000 किमी
b. 22000 किमी
c. 24000 किमी (√)
d. 36000 किमी
10. बजट 2020 के अनुसार किस संस्थान में सरकार के एक हिस्से को बेचे जाने की घोषणा की गई है?
a. SBI
b. LIC (√)
c. IOC
d. SAIL