Friday, November 22, 2019

Q1.  विश्व बाल दिवस को विश्व स्तर पर किस दिन मनाया जाता है?
(a) 18 नवंबर
(b) 19 नवंबर
(c) 20 नवंबर (√)
(d) 21 नवंबर
(e) 22 नवंबर

Q2. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 2021 की जनगणना ______ भाषाओं में कराई जाएगी।
(a) 14 भाषाओं
(b) 16 भाषाओ (√)
(c) 18 भाषाओं
(d) 22 भाषाओं
(e) 26 भाषाओं

Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) लेह (√)
(b) जम्मू
(c) श्रीनगर
(d) कारगिल
(e) स्कर्दू

Q4. निम्नलिखित में से किसने शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए 2019 का इंदिरा गांधी पुरस्कार जीता हैं?
(a) ट्रेवर हडलस्टन
(b) सैम नूजोमा
(c) सर डेविड एटनबरो (√)
(d) जिमी कार्टर
(e) मिखाइल गोर्बाचेव

Q5. गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने भारतीय तटरक्षक को पांच जहाजों की श्रृंखला का तीसरा पोत 'फास्ट पैट्रोल वेसल' (FPV) _____________ सौप दिया हैं।
(a) ICGS सारथी
(b) ICGS शूर
(c) ICGS एनी बेसेंट
(d) ICGS सम्राट
(e) ICGS अमृत कौर (√)

Q6. उस राज्य पर्यटन विकास निगम का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में गोल्डन चैरियेत ट्रेन की मार्केटिंग और परिचालन करने के IRCTC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a) केरल राज्य पर्यटन विकास निगम
(b) कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (√)
(c) तमिलनाडु राज्य पर्यटन विकास निगम
(d) राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम
(e) महाराष्ट्र राज्य पर्यटन विकास निगम

Q7. निम्न में से किस राज्य ने डेंगू, तपेदिक और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों का जल्द पता लगाने के लिए भारत में इस तरह के उच्च दर्जे की रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) मशीनों को स्थापित किया है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता (√)
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
(e) हैदरबाद

Q8.संसद में जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित हो गया। इसका उद्देश्य जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, _______________________ विधेयक में संशोधन करना है।
(a) 1951 (√)
(b) 1971
(c) 1956
(d) 1969
(e) 1984

Q9. निम्नलिखित में से किस फाउंडेशन ने हाल ही में स्वास्थ्य नवाचार में सहयोग के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ सहयोग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) एलन फाउंडेशन इंकलुसिव
(b) अमेरिकन एक्सप्रेस फाउंडेशन
(c) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (√)
(d) कोका-कोला फाउंडेशन
(e) चार्ल्स स्टीवर्ड मॉट फाउंडेशन

Q10. रेड बुल के __________________ ने ब्राजील के साओ पाउलो इंटरलागोस में F1 ब्राज़ीलियन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता हैं।
(a) डैनियल रिकार्डो
(b) मार्क वेबर
(c) कार्लोस सैंज
(d) मैक्स वेरस्टैपेन (√)
(e) पियरे गैस्ली

Q11. उस भारतीय महिला निशानेबाज का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में चीन के पुतियाना में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के विश्व कप फाइनल जीता है।
(a) अवनीत सिद्धू
(b) मनु भाकर (√)
(c) श्रींका सारंगी
(d) सनाया शेख
(e) तेजस्विनी सावंत

Q12. वर्ल्ड फिलॉस्पी डे को विश्व स्तर पर किस दिन मनाया जाता है?
(a) हर साल नवंबर के दूसरे शनिवार
(b) हर साल नवंबर का तीसरे गुरुवार (√)
(c) हर साल नवंबर का चौथे सोमवार
(d) हर साल नवंबर का चौथे शनिवार
(e) हर साल नवंबर का पहले रविवार

Current affairs of 22 November 2019

Read More

Copyright © 2014 Uptodate Current affairs | Designed With By Blogger Templates | Distributed By Gooyaabi Templates
Scroll To Top